समूह की महिलाओं की उद्यमशीलता की सराहना

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्राम्य विकास विभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 04:22 PM (IST)
समूह की महिलाओं की उद्यमशीलता की सराहना
समूह की महिलाओं की उद्यमशीलता की सराहना

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्राम्य विकास विभाग के तहत क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों का जायजा लेने गुरुवार को दोपहर बाद राज्य परियोजना प्रबंधक शुभाशीष चाकी खजुरी स्थित कार्यालय पर पहुंचे। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला उद्यमियों से मुलाकात कर योजना की जमीनी हकीकत से अवगत हुए। योजना के तहत मिले ऋण की मदद से बढ़ाये गये उद्यमों से भी रूबरू हुए। प्रधानमंत्री के स्टार्ट अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के जरिये आर्थिक विकास किये समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी ने बीआरसी कार्यालय में अतिथि का परिचय कराते हुए क्षेत्र में संचालित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उद्यमियों के व्यवसाय क्रिया प्रबंधन से काफी प्रभावित नजर आए। समूह की महिलाओं द्वारा स्लीपर फैक्ट्री, बांस की सजावटी वस्तुओं, जनरल स्टोर, इलेक्ट्रानिक एवं कपड़े की दुकान का सफल संचालन देख समूह की सराहना की। कहा कि समूह की इन सफल महिलाओं के कार्यो के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक महिला समूह बनें और कामकाजी महिलाओं को घर बैठे आमदनी का जरिया मिल सके। इसके लिए सरकारी स्तर से हर प्रकार के सहयोग करने को शासन प्रशासन तैयार बैठा है आवश्यकता है तो बस जागरूक होकर अपने समय व श्रम को सही दिशा देने की। उम्मीद है कि शासन की इस मंशा को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा आत्मसात किया जाएगा। इस मौके पर राज छानबे ब्लाक के परियोजना प्रबंधक सौरभ पांडेय, एकाउंटेंट आकाश यादव के साथ सभी बीआरसी सदस्य तथा मास्टर शशिकांत, काजल सिंह, नंदलाल, रामकिशुन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी