दवा छिड़काव की मांग को लेकर की नारेबाजी

ऊर्जांचल में मलेरिया रोधी दवाओं व सेनेटाइजर का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा नही कराये जाने पर सोमवार को आक्रोशित स्थानीय नागरिको ने नारेबाजी कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:07 AM (IST)
दवा छिड़काव की मांग को लेकर की नारेबाजी
दवा छिड़काव की मांग को लेकर की नारेबाजी

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : ऊर्जांचल में मलेरिया रोधी दवाओं व सेनिटाइजर का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं कराने पर सोमवार को आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। काशीमोड़ निवासी कुंदन सिंह, नंदी जैन, सोनू पंडित, कुंदन जायसवाल, मिथिलेश राय, श्याम लाल गुप्ता, अजय कुमार, संजय मेहता समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि ऊर्जांचल के अधिकांशत: गांवों में मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है। पूरा देश जहां कोरोना वायरस की महामारी को लेकर संघर्ष कर रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव नहीं कराया जाना समझ से परे है। इन क्षेत्रों में प्रतिवर्ष तमाम लोग मलेरिया जैसे बीमारियों से जूझते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी