प्रदूषण का मानक पूरा न करने पर सात क्रसर प्लांट सीज

प्रदूषण नियंत्रण के मानकों को पूरा न करने व अन्य आरोपों में सुकृत क्षेत्र के सात क्रसर प्लांटों को जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को सील कर दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस कार्रवाई से प्लांट संचालकों में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:31 AM (IST)
प्रदूषण का मानक पूरा न करने पर सात क्रसर प्लांट सीज
प्रदूषण का मानक पूरा न करने पर सात क्रसर प्लांट सीज

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : प्रदूषण नियंत्रण के मानकों को पूरा न करने व अन्य आरोपों में सुकृत क्षेत्र के सात क्रसर प्लांटों को जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को सीज कर दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की इस कार्रवाई से प्लांट संचालकों में हड़कंप मच गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय के मुताबिक मानकों को पूर्ण न करने वाले कुछ क्रसर प्लांट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चस्तर से आदेश आया था। उसी के तहत जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन किया। टीम में शामिल क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राधेश्याम, अवर अभियंता शिव बहाल व पुलिस टीम मंगलवार को सुकृत क्षेत्र में पहुंची। वहां विभिन्न प्लांटों की जांच की और उसी के आधार पर सात प्लांटों को सीज करने की कार्रवाई की गई। जिन प्लांटों को सीज किया गया उनमें प्रताप स्टोन, सीएल स्टोन, सिद्धार्थ स्टोन, एम स्टोन, शुभम स्टोन, पारस स्टोन एवं संकट मोचन मिनिरल्स शामिल है। जांच अधिकारियों के मुताबिक प्रदूषण नियंत्रण के मानकों को पूरा न करने के कारण कार्रवाई की गई है। साथ ही इन्हें इलाके में पानी का छिड़काव कराना था लेकिन नहीं कराया, प्लांट एरिया के में ग्रीन बेल्ट बनाना था वह भी नहीं कराए, साथ ही बाउंड्रीवाल का निर्माण भी नहीं कराया गया। जांच टीम में एसडीएम सुनील कुमार यादव भी शामिल रहे। बताया कि जो प्लांट संचालक मानक पूरा किए बगैर काम कर रहे हैं उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी