समस्याओं के समाधान की मांग

भारत की मा‌र्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी यू. के जिला प्रभारी ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान जल्द ही समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया। जिला प्रभारी तमेश्वर तिवारी ने कहा कि सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और उच्च स्तरीय शिक्षा का अभाव है। जिसके कारण पूर्ववर्ती सरकार में समय-समय पर जिले का शोषण सरकारी कर्मचारियों द्वारा किया जाता रहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:12 AM (IST)
समस्याओं के समाधान की मांग
समस्याओं के समाधान की मांग

जासं, सोनभद्र : भारत की मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यू. के जिला प्रभारी ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला प्रभारी तमेश्वर तिवारी ने कहा कि सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और उच्च स्तरीय शिक्षा का अभाव है। इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं का समाधान कराया जाय। कहा कि मायावती सरकार के समय जेपी ग्रुप को वन भूमि आवंटन मामले में 1083 हेक्टेयर भूमि अवैध तरीके से जेपी ग्रुप को दी गई थी। इसमे 38 बीघा छह बिस्वा जमीन पहाड़ खाते की नगर पंचायत-चुर्क के खाते में दर्ज है। जिसे जेपी ग्रुप द्वारा अपने कब्जे में लेकर ग्रुप बाउंड्री वाल लेवर कालोनी में कर लिया गया है, जिसे तत्काल खाली कराया जाय। इसकी जांच कराकर क्षेत्रीय लेखपाल एवं तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय।

chat bot
आपका साथी