50 मीटर दौड़ में संतोष व दिव्या ने मारी बाजी

न्याय पंचायत बूटबेढ़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरती डोलवा मुडीसेमर सलैयाडीह व बूटबेढवा में संचालित होने वाले प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का गुरुवार को न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। विढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में संतोष कुमार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 PM (IST)
50 मीटर दौड़ में संतोष व दिव्या ने मारी बाजी
50 मीटर दौड़ में संतोष व दिव्या ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, विढमगंज (सोनभद्र) : न्याय पंचायत बूटबेढ़वा अंतर्गत संचालित कई प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का गुरुवार को न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। विढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसमें ग्राम पंचायत धरती डोलवा, मुड़ीसेमर, सलैयाडीह व बुटबेढ़वा शामिल हैं। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में संतोष व दिव्या ने अपने वर्ग में बाजी मारी। वहीं रोहित द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में अस्मिता कुमारी द्वितीय रहीं।

दूसरी ओर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संतोष प्रथम, प्रिस पासवान द्वितीय, बालिका वर्ग में दिव्या प्रथम, काजल पासवान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लंबी कूद में तौहीद अंसारी प्रथम, रोहित द्वितीय, बालिका वर्ग में शायरियां प्रथम, प्रिया प्रथम रहीं। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में गोलू प्रथम, चंदन द्वितीय, बालिका वर्ग में संध्या पाल प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय रहे। 100 मीटर दौड़ में गोलू प्रथम, देवानंद द्वितीय, बालिका वर्ग में संध्या पाल प्रथम, काजल द्वितीय रहे। दूसरी ओर लंबी कूद में बालक वर्ग में गोलू प्रथम, गुलशन द्वितीय, बालिका वर्ग में मीना प्रथम, खुशबू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान, ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक, बीडीसी सुमन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार केशरी, अंजू रानी, विकास सिंह, शालिनी देवी, संगीता कुमारी, श्वेता जायसवाल आदि थे। संचालन एनपीआरसी राजकमल यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी