रोवर्स रेंजर्स समागम का हुआ शुभारंभ

ओबरा पीजी कालेज में बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न जनपद के महाविद्यालयों के दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स-रेंजर समागम का शुभारम्भ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:11 AM (IST)
रोवर्स रेंजर्स समागम का हुआ शुभारंभ
रोवर्स रेंजर्स समागम का हुआ शुभारंभ

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा पीजी कालेज में बुधवार को दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स-रेंजर समागम का शुभारम्भ किया गया। इसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय शामिल हैं। शुभारम्भ मुख्य अतिथि तापीय प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक वीके गौतम ने किया। फलक, अंजली मोदनवाल, अंजली कुमारी ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ने गौतम ने कहा रोवर्स रेंजर्स का दायित्व निभाते ही समाज में जहां भाईचारा व सद्भावना प्रगाढ़ होता है वहीं छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व में भी निखार आता है। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने की। आयोजक सचिव व रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रो. राजेश प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन जिला संगठन आयुक्त सोनभद्र सुनील कुमार सिंह ने किया। निर्णायक राधा मोहन सिंह, सैय्यद अनवर हुसैन, बाल करण यादव, शुभम कुमार सोनी, सैयद अली अंसारी, अगस्त मुनि उपाध्याय, शिव पूजन राम, अनीता, सावित्री, पूनम यादव, विष्णु विश्वकर्मा, मनोज कुमार पटेल आदि थे।

chat bot
आपका साथी