खनन क्षेत्र की सड़कें जल्द होंगी चकाचक

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : जिले के बदहाल खनन क्षेत्र के दिन बहुरने वाले हैं। जिलाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 10:44 PM (IST)
खनन क्षेत्र की सड़कें जल्द होंगी चकाचक
खनन क्षेत्र की सड़कें जल्द होंगी चकाचक

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : जिले के बदहाल खनन क्षेत्र के दिन बहुरने वाले हैं। जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने रविवार की देरशाम बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर यहां पर व्याप्त समस्याओं को दूर करने का निर्देश संबंधितों को दिया है। श्री ¨सह ने खनन क्षेत्र की बदहाल सड़क मार्ग को पहले चरण में बेहतर करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया है। बताया कि खनन क्षेत्र के पांच से छह प्रमुख संपर्क मार्गों को आरसीसी कराने के साथ ही इन सड़कों पर नियमित रूप से पानी छिड़काव के भी मुकम्मल इंतजाम करने को कहा गया है।

रविवार की देरशाम पहली बार बिल्ली-मारकुंडी में डीएम के पहुंचने के बाद हड़कंप की स्थिति नहीं देखी गई, बल्कि लोग अपनी-अपनी समस्या जिलाधिकारी को सुनाते दिखे। श्री ¨सह ने कहा कि उनका यहां आने का मुख्य मकसद बदहाल खनन क्षेत्र की स्थिति में जल्द से जल्द मूलभूत सुधार लाना है। कहा कि यहां पर सड़कों की स्थिति बहुत ही जर्जर है, जिस पर प्रतिदिन दर्जनों ट्रकें संचालित होती हैं। ट्रक चलने के कारण हवा में धूल के कण उड़ते हैं और लोग बीमार होते हैं।

इसलिए यहां पर सबसे पहले संपर्क मार्ग पर बेहतर काम करने की जरूरत है, जिसके क्रम में संबंधित विभाग को जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने का निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा मुख्य सड़कों पर नियमित पानी का छिड़काव हो इसके लिए भी कार्ययोजना बनाने की बात कही गई है। हर एक ¨बदु की जांच

जिलाधिकारी बिल्ली-मारकुंडी जांच के दौरान सबसे पहले खन्ना कैम्प के सामने वाले खनन मार्ग पर पहुंचे। इसके बाद वह वहां की हर एक समस्या के बारे में पूछताछ शुरू की। डीएम ने जांच के दौरान खनन मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढों को देखकर हैरानी व्यक्त की। इसके बाद बाड़ी स्थित जिला पंचायत के बैरियर पर पहुंच कर नियम के अनुसार ही वसूली का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि खनन क्षेत्र में सड़क, सुलभ शौचालय, बिजली के खंभे आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। बिल्ली स्टेशन मार्ग पर जताई नाराजगी

ओबरा : जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने शारदा मंदिर के आसपास की सड़कों का भी निरीक्षण किया। श्री ¨सह ने शारदा मंदिर से बिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क की दुर्दशा देख भारी नाराजगी व्यक्त की। वहीं शारदा मंदिर से डिग्री कालेज रोड के जर्जर होने पर संबंधितों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे लोक निर्माण विभाग अधिकारियों से जल्द से जल्द दोनों सड़कों का जीर्णोद्धार करवाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी