सबसे गंदे स्थानों को स्वच्छ बनाने का संकल्प

एनसीएल ने अपने परिक्षेत्र के सौ सबसे गंदे स्थानों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। जिन गंदे जगहों को साफ बनाने के लिए चुना गया था वहां अब तस्वीर बदलने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 09:17 PM (IST)
सबसे गंदे स्थानों को स्वच्छ बनाने का संकल्प
सबसे गंदे स्थानों को स्वच्छ बनाने का संकल्प

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल ने अपने परिक्षेत्र के 100 सबसे गंदे स्थानों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। जिन स्थानों को साफ बनाने के लिए चुना गया था, वहां अब तस्वीर बदलने लगी है। इस अभियान की निगरानी के लिए निरीक्षण टीमें गठित की गई है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एनसीएल के सभी कार्यालयों एवं स्कूलों को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जा रहा है।

कार्यालयीन कार्यों में सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद किया जा रहा है। एनसीएल परिक्षेत्र के आस-पास के भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर 'प्लास्टिक मुक्तिधाम' स्थापित किए गए हैं, जहां प्लास्टिक की थैलियां लेकर उन्हें कपड़े या जूट के थैले दिए जा रहे हैं। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का समापन दो अक्टूबर को जयंत स्टेडियम में भव्य आयोजन के साथ होगा। जिसमें सभी कोयला क्षेत्र एवं इकाइयां मुहिम के दौरान की गई स्वच्छता गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। 'स्वच्छता ही सेवा' विषय पर आधारित पेंटिग की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी