सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड का किया पूर्वाभ्यास

ऊर्जांचल स्थित सभी शिक्षण संस्थानों में 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पीटी-परेड आदि का जमकर पूर्वाभ्यास किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा में नर्सरी के छात्रों ने परेड कर प्रधानाचार्य तथा मंच पर उपस्थित शिक्षकों का अभिवादन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:07 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड का किया पूर्वाभ्यास
सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड का किया पूर्वाभ्यास

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : ऊर्जांचल स्थित सभी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी-परेड आदि का पूर्वाभ्यास किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा में नर्सरी के छात्रों ने परेड कर प्रधानाचार्य तथा मंच पर उपस्थित शिक्षकों का अभिवादन किया। समूह तथा एकल नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, तिरंगा अमर रहे का उद्धघोष किए।

प्रधानाचार्य बीके सिंह ने इस आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अहम बताया। डीएवी स्कूल बीना में एआरओ एके सिंह के समक्ष छात्रों ने पीटी-परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड बाजे आदि का प्रदर्शन किया। संत फ्रांसिस स्कूल अनपरा के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डिसूजा के समक्ष छात्र-छात्राओं ने पीटी-परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर पूर्वाभ्यास किया। अवधूत भगवान स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा के प्राचार्य डा. नीरज कुमार श्रीवास्तव के समक्ष प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पीटी-परेड व सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर 71वें गणतंत्र दिवस के लिए और बेहतर ढंग से प्रस्तुती के गुर सीखे। सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज ककरी के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न तिवारी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहव‌र्द्धन किया।

chat bot
आपका साथी