रुपये वापस नहीं मिले तो वृद्ध ने लगा ली आग

सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव में गुरुवार को एक वृद्ध ने खुद के शरीर पर केरोसिन उड़ेल क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 04:47 PM (IST)
रुपये वापस नहीं मिले तो वृद्ध ने लगा ली आग
रुपये वापस नहीं मिले तो वृद्ध ने लगा ली आग

सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव में गुरुवार को एक वृद्ध ने खुद के शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा लिया। जब तक परिवार वाले आग बुझाते वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार वालों ने एक व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। कहना है कि कई वर्ष पहले उसने अपने पड़ोसी को जमीन खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए थे लेकिन पड़ोसी ने जमीन और रुपये में से कुछ वापस नहीं किया।

सेमरहवा गांव निवासी रामजनम (60) को जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे परिवार के सदस्यों ने भर्ती कराया। इमरजेंसी चिकित्सक मंजूल ने बताया कि वह 95 फीसद झुलस गया है। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रुपये की कमी के कारण परिवार वाले उसका उपचार जिला अस्पताल में कराने को मजबूर रहे। रामजनम ने जिला अस्पताल में चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि करीब 24 वर्ष पूर्व उसने अपने पड़ोसी को जमीन खरीदने के लिए 15 हजार दो सौ रुपये दिए थे। पड़ोसी ने उसे न तो जमीन दी और न ही रुपये ही वापस किया। इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन उसे रुपये वापस करने की बजाय मारने-पीटने की धमकी दी जाने लगी। उपचार के दौरान मौके पर मौजूद उसकी पत्नी ने बताया कि इसे लेकर रामजनम काफी परेशान था। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे वह आंगन में अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा लिया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

बोले थानाध्यक्ष..

रामजनम ने खुद ही अपने शरीर में आग लगाई है। रामजनम ने सात दिन पूर्व अपने पड़ोसी की जमकर पिटाई की थी। मारपीट मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है। पड़ोसी द्वारा रुपये लेने आदि की जानकारी उन्हें नहीं है।

- राजकुमार ¨सह, थानाध्यक्ष, चोपन।

chat bot
आपका साथी