डीएम का घेराव करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका

जासं, सोनभद्र : चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पानी न होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 11:54 PM (IST)
डीएम का घेराव करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका
डीएम का घेराव करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका

जासं, सोनभद्र : चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पानी न होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्र रविवार की देर रात 11 बजे डीएम आवास घेरने जा रहे थे। इस दौरान लोढ़ी स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बने गेट पर ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोशित होकर छात्र सड़क पर बैठ गए। उनका कहना था कि वे इस समस्या को डीएम से बताएंगे। कहा कि कालेज के हास्टल में एक पखवाड़े से पानी नहीं आ रहा है। इससे हम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। इस बड़ी समस्या को लेकर कई बार कालेज के प्राचार्य से शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा काफी समस्या है जिससे हम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाया। कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। हालाकि छात्र कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। वहा पहुंचे एसडीएम घोरावल राजकुमार ने आश्वासन देकर छात्रों को हटाया।

chat bot
आपका साथी