पीजी कालेज के छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च

शनिवार शाम ओबरा पीजी कालेज के छात्रों ने पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर आगरा की छात्रा संजलि को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 05:54 PM (IST)
पीजी कालेज के छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च
पीजी कालेज के छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : शनिवार की शाम ओबरा पीजी कालेज के छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकालकर आगरा की छात्रा संजलि को श्रद्धांजलि दी। छात्र-छात्राओं ने कैंडिल मार्च को स्थानीय आर्य समाज चौराहा से शुरू करके स्थानीय हनुमान मंदिर चौराहा पर श्रद्धांजलि सभा कर समाप्त किया। इस दौरान छात्रनेता अभिषेक सेठ व छात्रसंघ उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आगरा के लालऊ गांव की निवासी 15 वर्षीय छात्रा संजलि पास के गांव नोमील के अशरफी देवी छिद्दा ¨सह इंटर कालेज में दसवीं की छात्रा थी।

बताया कि 18 नवंबर दिन मंगलवार को संजलि जब कांलेज की छुट्टी हो जाने के बाद अपनी साइकिल से घर की ओर जा रही थी। तभी घर से 500 मीटर पहले दो बाइक सवार युवकों ने संजलि के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। छात्रसंघ कला संकाय प्रतिनिधि राहुल कुमार पांडेय एवं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि अनंत पाठक ने कहा कि यह पुलिस की कम•ाोरी है कि आज इस घटना के 5 दिनों के बीत जाने के बाद भी हत्यारों को नहीं पकड़ा गया है। इस दौरान छात्रनेता नादिश हसन, सौरभ सिन्हा, रवि प्रकाश पांडेय, अंकित कुमार, विवेक पांडेय, दानिश खान, जय मंगल, प्रेम सागर, दिनेश राज, अभिषेक अग्रहरि, अभिषेक यादव, शशांक गोस्वामी, शशांक शेखर पांडेय, प्रणेश मिश्रा, अक्षय पांडे, रामबलि, अक्षय, संदीप, हरी राम, दिनेश पटेल, रितेश जायसवाल आदि छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी