बिजली कटौती से लोग परेशान

म्योरपुर सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक राजीव रंजन की अगुआई में एक टीम विगत एक माह से जांच कर रही है। जांच टीम पहले क्लिनिक को बंद करती है फिर तीन दिन के अंदर संचालक से पेपर दिखाने को कहती है उसके बाद कतिपय कारणों से क्लिनिक को खोलने का आदेश दे दिया जाता है। लोगों का कहना है कि क्लिनिक अवैध रूप से चल रहा था तो किस आधार पर उसे खोलने का आदेश दिया गया। क्षेत्र के बकरीहवां सेवकाडाड चेतवा बीजपुर समेत अन्य ग्रामीण इलाके के दर्जनों डाक्टरों के यहां छापेमारी की गई। लेकिन तीन दिन बाद सभी को क्लिनिक खोलने का फरमान जारी कर दिया गया। लोगो का आरोप है कि गांवों से बीमार मरीज को लेकर जब सरकारी अस्पताल पर जाते हैं तो वहां डाक्टर ही नही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 03:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 03:38 PM (IST)
बिजली कटौती से लोग परेशान
बिजली कटौती से लोग परेशान

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा परिक्षेत्र में आए दिन हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बार-बार बिजली ट्रिप होना आम बात हो गई है। चुनाव समाप्त होने के बाद इन तकनीकी समस्याओं में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी में विद्युत कटौती का होना काफी दुखदायी बन गया है। क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्याएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बार-बार हो रही बिजली ट्रिपिग से परेशान क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से समुचित ढंग से बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी