कराह पूजा में भगत के करतब देख लोग चकित

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार को डिबुलगंज स्थित मां अष्टभ।ु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:28 PM (IST)
कराह पूजा में भगत के करतब देख लोग चकित
कराह पूजा में भगत के करतब देख लोग चकित

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार को डिबुलगंज स्थित मां अष्टभुजी दुर्गा मंदिर प्रांगण में छोटेलाल यादव के मार्गदर्शन में कराह पूजा हुई। बनारस के पुजारी मन्नू भगत ने विधि-विधान से पूजन कराया। उनके द्वारा उबलते दूध से स्नान करना, अग्निकुंड में प्रवेश करना, खौलते घी में हाथों से पूड़ी का प्रसाद बनाना, मटके में बन रही खीर को शरीर में लेपन करना, हवन कुंड में सिर को डालना आदि करतब देखकर लोग जयकारे लगाते रहे। मन्नू भगत ने प्रकृति की महत्ता बताते हुए गौ-माता के महत्व पर जानकारी दी। इसमें मनोज विश्वकर्मा, मनोज यादव, सरोज यादव, शिवबाबू यादव एवं मंदिर के पुजारी शिवसेवक तिवारी, अनपरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, एसआई सर्वानंद यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी