परासी ने बीना को 52 रनों से किया पराजित

अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित हेलीपैड खेल मैदान पर मंगलवार को विवेकानंद की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें चंदौली मीरजापुर बैढ़न रेणुकूट राब‌र्ट्सगंज आदि क्षेत्रों की 20 टीमें भाग ले रहीं हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीना एवं परासी के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:26 PM (IST)
परासी ने बीना को 52 रनों से किया पराजित
परासी ने बीना को 52 रनों से किया पराजित

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित हेलीपैड खेल मैदान पर मंगलवार को विवेकानंद की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें चंदौली, मीरजापुर, बैढ़न, रेणुकूट, राब‌र्ट्सगंज आदि क्षेत्रों की 20 टीमें भाग ले रहीं हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीना एवं परासी के बीच खेला गया। इसमें परासी की टीम ने बीना को 52 रनों से पराजित किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परासी की टीम ने 11.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 75 रन बनाए। बीना की की ओर से सुमित ने तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट हासिल किए। बीना की टीम मात्र 23 रनों पर आलआउट हो गई। परासी ने 52 रनों से मैच को जीत लिया। इस मौके थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सुल्तान सहरयार खान, अजय द्विवेदी, सुनील कुमार आदि रहे। छह विकेट से सिगरौली को परास्त कर राब‌र्ट्सगंज अगले चक्र में

दुद्धी : टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 34 वें अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मंगलवार को सुपरस्टार राब‌र्ट्सगंज ने सिगरौली टीम को छह विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सिगरौली की टीम 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रन बना सकी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सुपरस्टार राब‌र्ट्सगंज की टीम 9.4 ओवर में ही अपने चार विकेट खोकर निर्धारित जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें दीपक ने तीन छक्के और तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। राब‌र्ट्सगंज के रजत को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। डाला ब्रदर्श की टीम रही विजयी

डाला : डाला प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को गुरमुरा क्रिकेट क्लब और डाला ब्रदर्स के बीच मैच खेला गया। टास जीतकर गुरमुरा क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में 68 रन का लक्ष्य रखा। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाला ब्रदर्स की टीम ने मात्र पांच ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। डाला के खिलाड़ी ओम कुमार को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी