पर्यावरण पर प्रतियोगिता में सिद्धांत व श्वेता अव्वल

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी शक्तिनगर परिसर में पर्यावरण कुंभ 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:40 PM (IST)
पर्यावरण पर प्रतियोगिता में सिद्धांत व श्वेता अव्वल
पर्यावरण पर प्रतियोगिता में सिद्धांत व श्वेता अव्वल

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी शक्तिनगर परिसर में पर्यावरण कुंभ 2018 के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पर्यावरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। पर्यावरण समस्या एवं समाधान विषय पर आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें बीए प्रथम वर्ष के छात्र सिद्धांत शुक्ला, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा श्वेता प्रथम स्थान पर रहे। बीए प्रथम वर्ष के छात्र गौरव यादव को द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आराधना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। संस्था के निदेशक प्रो. सभाजीत ¨सह यादव ने कहा कि धर्म शास्त्रों से लेकर अनेक पौराणिक ग्रंथों में पर्यावरण के शुद्धिकरण हेतु वृक्षों पर विशेष महत्व दिया गया है। पीपल, नीम, तुलसी, आंवला, बरगद जैसे वृक्ष मनुष्य को छाया, फल एवं आक्सीजन देने के साथ औषधी का कार्य करते हैं। पर्यावरण को भी शुद्ध करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. अनिल कुमार दुबे तथा डा. विनोद कुमार पांडेय रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. मानिकचंद पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी