सर्प दंश की घटनाओं में एक की मौत, पांच अचेत

जागरण संवाददाता सोनभद्र जनपद में मंगलवार की रात सदर व घोरावल कोतवाली क्षेत्र में सर्प दंश स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:03 PM (IST)
सर्प दंश की घटनाओं में एक की मौत, पांच अचेत
सर्प दंश की घटनाओं में एक की मौत, पांच अचेत

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में मंगलवार की रात सदर व घोरावल कोतवाली क्षेत्र में सर्प दंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पांच अचेत हो गए। गंभीर मरीजों का घोरावल सीएचसी में उपचार चल रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खड़ेहरी निवासी एक अधेड़ युवक को बीती रात जहरीले जंतु के काटने से बुधवार दोपहर बाद मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्रामसभा खड़ेहरी निवासी लाले यादव (52) को रात में जहरीले जंतु के काटने पर गंभीर स्थिति में उपचार के लिए राब‌र्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार की दोपहर मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि लाले यादव के पुत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य घोबही भोलइ यादव ने मंगलवार को पद का शपथ ग्रहण किया था। उसी दिन देर रात यह घटना घटते ही पूरे ब्लाक में शोक की लहर दौड़ गई।

वहीं दूसरी ओर घोरावल कोतवानी क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर बीते चौबीस घंटों में सर्पदंश से पांच लोग अचेत हो गए। मंगलवार की देर शाम सुषमा (30) निवासी ़िखरीहिटा को घर से बाहर कुछ काम करते समय सर्प ने डंस लिया। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई। सुशीला देवी (26) निवासी करौंदिया को मंगलवार की देर शाम घर के पास सर्प ने डंस लिया जिससे वह अचेत हो गई। अलीमारी देवी (42) निवासी कनेटी घर में बिस्तर पर सोई हुई थी, जहां उसके पैर में किसी विषैले जीव ने काट लिया। वहीं राधेश्याम (37) निवासी पड़वनिया को मंगलवार की शाम घर के पास चबूतरे पर बैठने के दौरान सर्प ने डंस लिया। बुधवार की सुबह मुन्नी (20) निवासी पड़वनिया को घर में बिस्तर पर सोने के दौरान हाथ में सर्प ने डंस लिया जिससे वह अचेत हो गई।

chat bot
आपका साथी