डीसीएफ की एक इंच भूमि पर नहीं रहेगा अतिक्रमण

दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड की जमीन पर अब एक इंच भी अतिक्रमित नहीं होने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:03 PM (IST)
डीसीएफ की एक इंच भूमि पर नहीं रहेगा अतिक्रमण
डीसीएफ की एक इंच भूमि पर नहीं रहेगा अतिक्रमण

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड की जमीन पर अब एक इंच भी अतिक्रमित नहीं होने दिया जायेगा। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। गुरुवार को डीसीएफ और चर्च की भूमि पर अतिक्रमण करने की नियत से एक व्यक्ति द्वारा आवास बनवाने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चेयरमैन ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद तत्काल कार्य रोकने की हिदायत संबंधित व्यक्ति को दिया। इसके बाद संस्था के सह सचिव ¨वध्यवासिनी प्रसाद एवं एलडीटीए के डायरेक्टर सर्फराज मसीह व डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी की मौजूदगी में स्थलीय जांच के बाद तत्काल निर्माण कार्य रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि अब किसी भी दशा में संस्था की भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी ने आंख गड़ाने की हिमाकत की तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कराई जाएगी। इस मौके पर दसरथ कुमार, अरुण कुमार यादव, रमाशंकर अग्रहरि उर्फ मोनू उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी