छात्र चुनाव से चयनित विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र चुनाव के बाद चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी लांबा द्वारा उन्हें कर्तव्यों के प्रति ईमानदार न्यायसंगत कर्मनिष्ठ दूरदर्शी तथा विद्यालय की मान व प्रतिष्ठा को बढ़ाने हेतु कृत्संकल्प कराया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 07:01 PM (IST)
छात्र चुनाव से चयनित विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ
छात्र चुनाव से चयनित विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र चुनाव के बाद चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी लांबा द्वारा उन्हें कर्तव्यों के प्रति ईमानदार, न्यायसंगत, कर्मनिष्ठ, दूरदर्शी तथा विद्यालय की मान व प्रतिष्ठा को बढ़ाने हेतु कृत संकल्पित कराया गया। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह कार्यक्रम उस बीज के समान है जो भविष्य में विद्यार्थियों के हृदय में नैतिकता के विशाल वृक्ष के रूप में फलित होगा और संपूर्ण समाज, राष्ट्र  एवं विश्व के उत्थान में निसंदेह एक अति महत्वपूर्ण योगदान देगा। चुनाव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश में होने वाली चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराना, इसकी महत्ता को समझना तथा अपने कर्तव्यों के लिए अवगत करना था।

chat bot
आपका साथी