हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए किया गया प्रेरित

यातायात माह के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए गुरुवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने बाइक सवारों में निश्शुल्क हेलमेट बांटा। इस दौरान श्री चौबे ने लोगों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात कही। विधायक ने कहा कि जिस किसी परिवार का नौजवान सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु का शिकार बनता है, तब उसके परिवार पर कितना बड़ा विपत्ति का पहाड़ टूटता है इसका अंदाजा सिर्फ उसके घर के लोग ही लगा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:51 PM (IST)
हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए किया गया प्रेरित
हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए किया गया प्रेरित

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : यातायात माह के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए गुरुवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने बाइक सवारों में निश्शुल्क

हेलमेट बांटा। इस दौरान श्री चौबे ने लोगों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात कही। विधायक ने कहा कि जिस किसी परिवार का नौजवान सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु का शिकार बनता है, तब उसके परिवार पर जो विपत्ति का पहाड़ टूटता है इसका अंदाजा सिर्फ उसके घर के लोग ही लगा सकते हैं।

नवंबर में यातायात माह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। सड़क पर किस तरह वाहन चलाना चाहिए, इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम किया गया है। सदर विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब भी वाहन चलाएं हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। वहीं जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि बाइक सवार लोगों के लिए हेलमेट का उपयोग अत्यंत जरूरी है, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि बाइक दुर्घटना में घायल या मरने वाले व्यक्ति के सिर में ही सर्वाधिक चोट लगती है। यातायात पुलिस द्वारा भी आमजन को जागरूक किया गया। इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार, राज्यसभा सांसद रामसकल, वीरेंद्र जायसवाल, गो¨वद यादव, गीता देवी, संतोष शुक्ल, भूपेंद्र ¨सह, सुनील ¨सह, गौरव शुक्ल, बुद्धि नारायण धांगर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी