पोलियो रोधी खुराक पिला मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने सोमवार को नवजात बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 09:18 PM (IST)
पोलियो रोधी खुराक पिला मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ
पोलियो रोधी खुराक पिला मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने सोमवार को नवजात बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया।

सीएमओ ने कहा कि दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण टीकाकरण के लिए सरकारों द्वारा द्वितीय चरण छह से 16 जनवरी तक सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बच्चों का समय से संपूर्ण टीकाकरण कराना आवश्यक है। जो बच्चे किसी भी कारण से पूरे टीके नहीं लगवा पाते है उनके लिए सघन मिशन इंद्रधनुष एक अतिरिक्त अवसर है, जब हम उन्हें छुटे हुए टीके लगाकर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकते है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा. बीके अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम जनपद के चार ब्लाकों राब‌र्ट्सगंज, घोरावल, चोपन, नगवां में प्रत्येक दिन सुदूर क्षेत्रों में सत्र लगाकर किया जाएगा। बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करके आठ जानलेवा बीमारियों टीबी, गलाघोटू, काली खासी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, हेपेटाइटिस बी तथा निमोनिया से महफूज रख सकते है। ब्लाकों में छुटे हुए बच्चों का सर्वे कराकर सूची तैयार की गई है। इसमें उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रेमनाथ, डा. राम कुंवर, चिकित्साधिकारी डा. जेपी सिंह, मो. नसीम, संजय कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा, यूनिसेफ प्रतिनिधि इरशाद, टीएसयू प्रतिनिधि ओमप्रकाश, मनोज, राकेश कनौजिया, स्वर्णलता, विनय यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी