जनप्रतिनिधियों की याद में बनेगा स्मृति द्वार

पूर्व मंत्री व सांसद स्व. सूबेदार प्रसाद की दूसरी पुण्य तिथि शुक्रवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम में सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक भूपेश चौबे व हरिराम चेरो ने स्व. सूबेदार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व सांसद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:04 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों की याद में बनेगा स्मृति द्वार
जनप्रतिनिधियों की याद में बनेगा स्मृति द्वार

जागरण संवाददाता, कोन (सोनभद्र) : पूर्व मंत्री व सांसद स्व. सूबेदार प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को समारोह आयोजित किया गया। जहां सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक भूपेश चौबे व हरिराम चेरो ने स्व. सूबेदार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व सांसद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि क्षेत्र में स्व. सूबेदार प्रसाद के कार्यों को जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। हर जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यों से सीखने की जरूरत है। श्री चौबे ने ऐलान करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के महान पूर्व विधायक व सांसद के अलावा स्वतंत्रता सेनानी जो स्वर्गवासी हो चुके हैं उनकी याद में द्वार, सड़क, शेड आदि का निर्माण कराएंगे। विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि स्व. सूबेदार इस क्षेत्र के पहले ऐसे मंत्री थे जो गरीबी में पढ़कर भी देश के सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे। यहां की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया भी। श्री चेरो ने कहा कि कोन को ब्लाक बनाने की प्रक्रिया को पुन: तेज किया जायेगा। इस मौके पर प्रभाष पांडेय, सुरेश तिवारी, मोती चंद, शिव कुमार गुप्ता, राजेश अग्रहरि, रामनाथ त्रिपाठी, ठाकुर प्रसाद, शिव प्रसाद, डा. सतेंद्र कुमार, पत्नी गंगा देवी, विजय कुमार, मिथिलेश कुमार, सिकन्दर प्रसाद आदि रहे। यात्री शेड का किया उद्घाटन

डाला : अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा शहीद स्थल के समीप नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन शुक्रवार को सदर विधायक भूपेश चौबे व एचआर हेड रमेश ओझा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए विधायक ने आसपास के इलाकों में बेहतर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश कंपनी को दिया। कहा कि स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं है। इस मौके पर आर चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा, अनूप पांडेय, दिनेश यादव, धीरेन्द्र प्रताप, महेश सोनी, सत्यप्रकाश तिवारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी