21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिवस

जनसंख्या नियंत्रण के लिए 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। इस अभियान का मूल उद्देश्य जनपद में आमजन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:32 PM (IST)
21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिवस
21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिवस

जासं, सोनभद्र : जनसंख्या नियंत्रण के लिए 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। इस अभियान का मूल उद्देश्य जनपद में आमजन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर जनपद में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिवस मनाए जाने का निर्देश दिया गया है। जनपद के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि जिले में महिलाओं द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को अपनाया जा रहा है। इसके अलावा महिलाएं स्थायी साधन बंध्याकरण को भी अपना रही हैं लेकिन इसके सापेक्ष पुरुष नसबंदी की संख्या काफी कम है।

chat bot
आपका साथी