मकर संक्रांति की तैयारी पूरी, आज खूब होगी पतंगबाजी

जनपद के आसमान में सोमवार को कभी भी दो चर्चित हस्तियों के बीच भिड़ंत हो सकती है। इस नजारे का गवाह बनने के लिए शहर के युवाओं ने भी कमर कस ली है। इस संग्राम में भीम भी जोर आजमाइश कर सकते हैं। त्योहार के मौके पर नदियों में स्नान करने के बाद लोग तिल व चावल के साथ ही उड़द का दान करें। चिउड़ा और दहही खाकर त्योहार मनाएंगे। बड़े-बुजुर्ग जहां पवित्र नदियों में स्नान आदि करने के लिए डुबकी लगाएंगे। वहीं जनपद के युवा चर्चित हस्तियों के नाम से बने पतंगों के जरिए आसमान में युद्ध कराएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 09:44 PM (IST)
मकर संक्रांति की तैयारी पूरी, आज खूब होगी पतंगबाजी
मकर संक्रांति की तैयारी पूरी, आज खूब होगी पतंगबाजी

जासं, सोनभद्र : मकर संक्रांति की तैयारी पूरी हो चुकी है। बाजारों में दुकानें सज गई हैं और लोगों ने खरीदारी भी कर ली है। त्योहार के मौके पर नदियों में स्नान करने के बाद लोग तिल व चावल के साथ ही उड़द का दान करें। चिउड़ा और दही खाकर त्योहार मनाएंगे। बड़े-बुजुर्ग जहां पवित्र नदियों में स्नान आदि करने के लिए डुबकी लगाएंगे। जनपद के युवा चर्चित हस्तियों के नाम से बने पतंगों के जरिए आसमान में युद्ध कराएंगे।

त्योहार को लेकर रविवार को नगर के सभी प्रमुख दुकानदारों के यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रही। हर दिन से थोड़ा हटके बाजार में गुड़, तिल्ली आदि मिठाइयों की महक लोगों को बरबस अपने ओर सबको खींच रही थी। नगर के रामलीला मैदान में चिउड़ा और लाई की दुकान सजी थी।

आज लगेंगे मेले

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मकर संक्रांति को लेकर स्थानीय सभी देवी मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बेलन नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर पर लगने वाले प्राचीन तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। गिरिया, दीवनीचूआं व झरियंवा में भी खिचड़ी पर्व के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा पंचमुखी महादेव मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी मेले लगेंगे।

chat bot
आपका साथी