बढ़ौली चौक से चंडी तिराहा तक मेन मार्केट सील

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सोमवार की देर रात राब‌र्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौराहा से चंडी तिराहा तक मुख्य मार्केट को सील कर दिया गया। मुख्य मार्ग से निकले संपर्क मार्गों व गलियों को भी बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है। इस क्षेत्र की सभी दुकानों को 14 दिनों के लिए बंद किया गया है। हाट स्पाट को सील किए जाने से मेन मार्केट में मंगलवार को सियापा छाया रहा। यहां रहने वालों के जरूरत के सामानों की होम डिलेवरी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:55 PM (IST)
बढ़ौली चौक से चंडी तिराहा तक मेन मार्केट सील
बढ़ौली चौक से चंडी तिराहा तक मेन मार्केट सील

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की देर रात राब‌र्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौराहा से चंडी तिराहा तक मुख्य मार्केट को सील कर दिया गया। संपर्क मार्गों व गलियों को भी बांस-बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है। क्षेत्र की सभी दुकानों को 14 दिनों के लिए बंद किया गया है। हॉटस्पॉट को सील किए जाने से मेन मार्केट में मंगलवार को सियापा छाया रहा। यहां रहने वालों के जरूरत के सामानों की होम डिलेवरी की जा रही है।

सख्ती के लिए बाइकों का चालान

शीतला मंदिर चौराहा के समीप पन्नूगंज व घोरावल की तरफ जाने वाले मार्ग को भी बांस बल्ली लगाकर सील किया गया है। बैरिकेडिग करने के बावजूद तमाम बाइक सवार क्षेत्र में घुसते रहे। पहले तो पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन जब नहीं मानें तो शीतला मंदिर चौराहे पर बाइक सवारों का चालान शुरू हुआ। चालान होने की खबर जब सार्वजनिक हुई तो लोगों की आवाजाही काफी हद तक थम सकी।

सामान की होम डिलिवरी

सील किए गए क्षेत्र की सभी दुकानों को भी 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और लोगों को जरूरत के सामानों की होम डिलेवरी की जा रही है। पुलिस लोगों को मास्क पहनने व दो गज की दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रही है। इसके अलावा खान निरीक्षक के चालक के पॉजिटिव मिलने पर उसके मूल निवास बरवन का वह क्षेत्र भी सील कर दिया गया है, जहां उसका घर है। खनिज कार्यालय को भी सैनिटाइज करने के बाद 48 घंटे के लिए सील किया गया है। जिला कारागार में नौ बंदियों व आठ पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर कारागार में भी एहतियात बरती जा रहा है। बंदियों से मिलने पर पहले से ही रोक थी। अनलॉक के बाद बंदियों के परिजनों को खाद्य सामग्री देने की छूट दी गई थी, जिसे वापस ले लिया गया है।

chat bot
आपका साथी