जयंती पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण

जागरण संवाददाता सोनभद्र समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को समाजवादी विचारक एवं चित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:08 AM (IST)
जयंती पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण
जयंती पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को समाजवादी विचारक एवं चितक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान जेपी के विचारों और सिद्धांतों पर चर्चा कर उनके अनुसरण का संकल्प लिया गया।

जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म गंगा और सरयू के संगम पर बसे सिताब दियारा गांव में 11 अक्टूबर को हुआ था। पिता हरसूदयाल राष्ट्रीय मिजाज रखने के बावजूद अंग्रेजी सरकार की नौकरी कर रहे थे। जयप्रकाश बचपन से ही दयालु प्रवृत्ति के थे। जयप्रकाश नारायण ने कहा था कि सत्ता के लिए दलीय होड से मुक्त होकर राजनीति का चरित्र नैतिक हो जाता है। तब वह राजनीति न रहकर लोकनीति बन जाती है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है। हर वर्ग को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से प्रदेश में हत्या, दुष्कर्म, लूट चरम सीमा पर है। जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण ने कहा कि संगठित जनता सत्ता पर अंकुश रख सकेगी। केवल ऊपर वालों की उदारता पर निर्भर रहकर बैठे रहना काफी नहीं है। कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पिछड़े व दलितों को संगठित करने की जरूरत है।

इस मौके पर निर्मल चेरो, रमेश यादव, अनिल, महफूज आलम, कामरान खान, अशोक पटेल, त्रिपुरारी गोड़, अजीत कुशवाहा, परमेश्वर यादव, सनी पटेल, विपिन कश्यप, राजमणि यादव, लालव्रत यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी