लोको पायलट की पत्नियां डीईई से मिलीं

कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के फ्यूल सेंटर पर बुधवार को पहुंचे धनबाद मंडल के डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर को लोको पायलट की पत्नियों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 10:03 PM (IST)
लोको पायलट की पत्नियां डीईई से मिलीं
लोको पायलट की पत्नियां डीईई से मिलीं

जासं, बीना (सोनभद्र) : कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के फ्यूल सेंटर पर बुधवार को पहुंचे धनबाद मंडल के डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर को लोको पायलट की पत्नियों ने घेर लिया। महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। धनबाद मंडल के डीईई भारद्वाज चौधरी से रेल कर्मियों की पत्नियों ने कहा कि पति की ड्यूटी के अनियमितता व मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ¨जदगी नारकीय हो गयी है। अव्यवस्थित आवास, सड़क, पानी, चिकित्सा के अभाव में काफी परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ रही है।

कहा कि आवासों में समुचित पानी की आपूर्ति व्यवस्था नहीं है। यदि टैंकर से पानी भी आता है तो वह मटमैला एवं कुछ मात्रा में ही पानी मिलता है। नजदीक में कोई विभागीय चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। समस्याओं को सक्षम अधिकारियों द्वारा सुलझाने की बजाय धमकी व शोषण कर्मियों को किया जाता है। कालोनी में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए डीईई ने उन्हें आश्वस्त करते हुए डीआरएम को समस्याओं के प्रति जानकारी देने को कहा। इस अवसर पर शम्भू कुमार, उमेश कुमार, आरके यादव, एमके ¨सह समेत शक्तिनगर व कृष्णशिला के लोको व सहायक लोको पायलट की परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी