जेई संगठन ने आम सभा कर की नारेबाजी

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तीसरे चरण में सोमवार को अनपरा तापीय परियोजना मुख्य द्वार के समक्ष आमसभा कर मांगों एवं समस्यायों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे आशुतोष कुमार द्विवेदी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 09:10 PM (IST)
जेई संगठन ने आम सभा कर की नारेबाजी
जेई संगठन ने आम सभा कर की नारेबाजी

जासं, अनपरा (सोनभद्र): राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन के तीसरे चरण में सोमवार को अनपरा तापीय परियोजना मुख्य द्वार के समक्ष आमसभा कर मांगों एवं समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।

सभा की अध्यक्षता कर रहे आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं सत्यम यादव ने कहा कि उर्जा प्रबंधन के हठधर्मी रवैये से आंदोलन मजबूती पकड़ रहा है। व्यवस्था दोष एवं संगठन द्वारा बिना किसी नियम कार्य पद्धति का प्रतिकार से विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति एवं राजस्व वसूली का कार्य प्रभावित हुआ हैं। यही हाल रहा तो विद्युत उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ सकता हैं। केंद्रीय उपमहासचिव हरिशंकर चौधरी ने कहा कि अवर अभियंता को पूर्व की भांति वेतन दिया जाए। प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड 4600 की प्रभावी तिथि एक जनवरी 2006 से की जाए। अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं की विभिन्न मांगों एवं वेतन विसंगति दूर किए जाने, विद्युत कर्मचारी सुरक्षा अधिनियम बनाए जाने, विद्युत उत्पादन भत्तों के पुनरीक्षण किए जाने, जल विद्युत निगम का उत्पादन निगम में विलय किये जाने आदि मुद्दों पर प्रबंधन द्वारा न्याय नहीं किया जा रहा हैं। प्रबंधन की अनदेखी व तानाशाही रवैये पर घोर निदा एवं आक्रोश व्यक्त किया गया। सभा को लोकपति तिवारी, नित्यानंद सिंह, सचिनराज, केके पांडेय, नवीन चावला आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी