सड़क सुरक्षा के नियमों की दी जानकारी

एनटीपीसी विध्याचल परियोजना के सुरक्षा विभाग ने थाना गेट एवं एनएच-तृतीय में लेकपार्क के सामने परियोजना परिसर के निवासियों हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 05:44 PM (IST)
सड़क सुरक्षा के नियमों की दी जानकारी
सड़क सुरक्षा के नियमों की दी जानकारी

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी विध्याचल परियोजना के सुरक्षा विभाग ने थाना गेट एवं एनएच-3 में लेकपार्क के सामने परियोजना परिसर के निवासियों हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देकर उन्हें सड़क यातायात नियमावली के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दोपहिया वाहन चालकों को क्रेश हेलमेट पहनने और क्रेश हेलमेट चिन स्ट्रिप लगाने की सलाह दी जाती है। चारपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते करते समय शीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्कूटर व मोटर साइकिल में तीन सवारी न बैठाने की सलाह दी जा रही है वहीं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बिना ड्राइविग लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए मना किया जा रहा है। अपर महाप्रबंधक सुरक्षा अभियान सीएस रेड्डी, सहायक प्रबंधक सुरक्षा शेख सलामत, अंबर दीक्षित इंजीनियर (सुरक्षा) के नेतृत्व में शुरू किया गया है, जो 11 मई तक चलाया जाएगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी