नक्सलियों की टोह में जंगलों में कांबिग

जासं खलियारी (सोनभद्र) नक्सलियों की टोह में मंगलवार को पुलिस ने नगवां ब्लाक क्षेत्र में स्थित जंगलों में सघन कांबिग की। जंगल मिले चरवाहों से जानकारी लेने के बाद जंगल से लगे गांवों में ग्रामीणों के दुख दर्द को भी जवानों ने बाटा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 07:29 PM (IST)
नक्सलियों की टोह में जंगलों में कांबिग
नक्सलियों की टोह में जंगलों में कांबिग

जासं, खलियारी (सोनभद्र) : नक्सलियों की टोह में मंगलवार को पुलिस ने नगवां ब्लाक क्षेत्र में स्थित जंगलों में सघन कांबिग की। जंगल में मिले चरवाहों से जानकारी लेने के बाद गांवों में ग्रामीणों के दुख दर्द को भी जवानों ने बांटा। देर शाम वैनी बाजार में फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया।

प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज महेंद्र पांडेय, रायपुर कमलेश पाल एवं पीएसी सरईगढ़ के सहायक कमाडंर एचएल चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में फोर्स ने मंगलवार की देर शाम बिहार सीमा से लगे नगवां ब्लाक क्षेत्र के जंगलों को खंगाला। इस टीम में सीआरपीएफ सिलहट के भी जवान मौजूद रहे। जंगलों में कांबिग के बाद फोर्स ने वैनी व खलियारी बाजार में फ्लैग मार्च भी किया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पांडेय ने बताया कि सरईगढ़ व तेनुआ के जंगलों में कांबिग के दौरान राहगीरों व चरवाहों से नक्सल मूवमेंट की जानकारी ली गई।

chat bot
आपका साथी