डाक बंगला के समीप वन भूमि पर अवैध कब्जा

जागरण संवाददाता बभनी (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में वन भूमि पर अवैध ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:49 PM (IST)
डाक बंगला के समीप वन भूमि पर अवैध कब्जा
डाक बंगला के समीप वन भूमि पर अवैध कब्जा

जागरण संवाददाता, बभनी (सोनभद्र) : स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में वन भूमि पर अवैध कब्जे का खेल चल रहा है। यहीं नहीं वन विभाग की नाक के नीचे कब्जा हो गया, लेकिन अधिकारियों को पता तक नहीं चला। अब क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

बभनी वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुभा में वन विभाग का डाक बंगला है। यहां पर वनकर्मियों की तैनाती भी है, लेकिन डाक बंगला के बगल में ही वन भूमि कब्जा कर ली गई। ग्रामीणों की मानें तो वन भूमि को पशुओं का तबेला बनाकर भी कब्जे का खेल हो रहा है। इसमें एक वनकर्मी की भूमिका संदिग्ध है। वर्षों से जमे उक्त कर्मी की देख-रेख में कब्जे का खेल चल रहा है। रेणुकूट-अंबिकापुर राजमार्ग से सटा होने के कारण मोटी रकम लेकर उक्त वनकर्मी वन भूमि को धड़ल्ले से बेच रहा है। भूमि से सटे अनुसूचित जन जातियों के लोगों की जमीन है जब भी ये लोग कब्जे का विरोध करते है तो डाकबंगले पर तैनात कर्मी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगता है, जिससे जनजाति समाज के लोग चुप हो जाते हैं। देखते ही देखते बड़े रकबे में भूमि कब्जा हो गई। यहीं हाल थाना क्षेत्र में स्थित अन्य गांव में भी वन भूमि का है जहां पर बन कर्मी सुविधा शुल्क लेकर वनभूमि को कब्जा करा रहे हैं। डुभा गांव में वनभूमि पर कब्जे की शिकायत मंगलवार को मिली है हम जांच कराकर वनभूमि को खाली कराएंगे।

- अवध नारायण मिश्र, वन क्षेत्राधिकारी-बभनी

chat bot
आपका साथी