ककरी परियोजना में हाईड्रोलिक शावेल का हुआ ई-उद्घाटन

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) नार्दर्न कोलफील्ड्स सिगरौली में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:06 AM (IST)
ककरी परियोजना में हाईड्रोलिक शावेल का हुआ ई-उद्घाटन
ककरी परियोजना में हाईड्रोलिक शावेल का हुआ ई-उद्घाटन

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : नार्दर्न कोलफील्ड्स सिगरौली में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग से ककरी परियोजना में 11 क्यू. मीटर हाईड्रोलिक शावेल मशीन का ई-उद्घाटन सीएमडी पीके सिंहा ने किया। सीएमडी ने कहा कि नई मशीनों के आने से कोयला उत्पादन के बढ़ते लक्ष्यों को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। कोविड-19 महामारी के बाद भी इस वर्ष कंपनी लक्ष्य से अधिक उत्पादन करेगी। उन्होनें कठिन परिस्थितियों में भी लगातार उत्पादन लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए सभी कर्मियों को बधाई दी। निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार ने कहा कि नई मशीनों के आने से हम वर्ष 2023-24 तक कोल इंडिया के एक बिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य में अपना पूर्ण योगदान दे सकेंगे। निदेशक (तकनीकी/संचालन) डा. अनिद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त) राम नारायण दुबे ने कोरोना महामारी में नई तकनीकों के सहारे उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया। महाप्रबंधक विभागाध्यक्ष (उत्खनन) संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन महाप्रबंधक ककरी परियोजना के वीके अग्रवाल ने किया। गौरतलब है कि बेहद ही आधुनिक तकनीकी से युक्त 11 क्यू. मीटर क्षमता बकेट की यह हाईड्रोलिक शावेल मशीन सभी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इसका उपयोग मुख्यत: अधिभार हटाने में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी