एल-1 रूप में अस्पताल ंकिया गया तैयार

जिलाधिकारी एस राजलिगंम ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला अस्पताल के पूर्वी में हिस्से में स्थपित 250 बेड के एमसीएच हास्पिटल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लेविल-01 हास्पिटल के रूप में तैयार करा दिया है। जिलाधिकारी सोमवार को लेविल-01 के रूप में तैयार कोरोना संक्रमण बचाव हास्पिटल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 05:55 PM (IST)
एल-1  रूप में अस्पताल ंकिया गया तैयार
एल-1 रूप में अस्पताल ंकिया गया तैयार

जासं, सोनभद्र : जिलाधिकारी एस राजलिगंम ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला अस्पताल के पूर्वी में हिस्से में स्थापित 250 बेड के एमसीएच हास्पिटल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लेविल-01 हास्पिटल के रूप में तैयार करा दिया है। जिलाधिकारी सोमवार को लेविल-01 के रूप में तैयार कोरोना संक्रमण बचाव हास्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को जाना। जिलाधिकारी ने बेड, बेड शीट, डिस्पोजल बेड सीट, सैनिटाइजर, दवाएं, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि का हाल जाना। इस मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीबी गौतम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी