खेत में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फसल राख

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलौली गांव में गुरुवार की दोपहर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:54 PM (IST)
खेत में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फसल राख
खेत में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फसल राख

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलौली गांव में गुरुवार की दोपहर हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से 10 बीघे में खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गई। किसान का कहना है कि जर्जर तार की पूर्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। तिलौली गांव निवासी किसान उदय प्रकाश पुत्र स्व. कालिका प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से 11 हाईटेंशन तार दोपहर में टूट कर गिर पड़ा। इससे उसके धान की फसल में आग लग गई। इसके बाद गांव के लोग दौड़ पड़े। ट्रांसमिशन उपकेंद्र छपका को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बाधित कराकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया कि लगभग 10 बीघे में बोई गई धान फसल नष्ट हुई है। उपजिलाधिकारी सदर डा. केएस पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। हालांकि क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। किसान को फसल क्षतिपूर्ति से मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी