कृषक समस्याओं का कराएं निस्तारण

जासं सोनभद्र कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी कृषकों के लिए जनपद एवं समस्त ब्लाक स्तर पर राजकीय कृषि बीज भंडारों पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके लिए कंट्रोल रूम के कार्मिकों का ब्हाट्सएप नंबर जारी किए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 04:38 PM (IST)
कृषक समस्याओं का कराएं निस्तारण
कृषक समस्याओं का कराएं निस्तारण

जासं, सोनभद्र : कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी कृषकों के लिए जनपद एवं समस्त ब्लाक स्तर पर राजकीय कृषि बीज भंडारों पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके लिए कंट्रोल रूम के कार्मिकों का वाट्सएप नंबर जारी किए गए थे। जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक के कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के कार्मिक अभिषेक कुमार 8112386038 पर भेज कर डाटा संशोधन करा सकते है। ब्लाक स्तर पर राब‌र्ट्सगंज में अमरेश कुमार 9473744805, चोपन पंकज यादव 7054791253, चतरा ब्लाक में सालिग्राम 9471837326, नगवां ब्लाक में रविशंकर 9198008594, घोरावल में राकेश कुमार सिंह 7376040995, दुद्धी में सर्वेश कुमार सैनी 9453139619, म्योरपुर में बृजेश कुमार 8318448625, बभनी में राजेश कुमार 7007714165 पर कृषक अपने बैक पास बुक, आधार कार्ड आदि अभिलेख भेजकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर रहे है। यह जानकारी कृषि निदेशक डीके गुप्ता ने दी है।

chat bot
आपका साथी