वन विभाग ने बालू लदे ट्रैक्टर एवं बाइक किया जब्त

उप प्रभागीय वनाधिकारी म्योरपुर कुंज मोहन वर्मा की अगुवाई में गठित टीम रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि से लेकर भोर तक दुद्धी विढमगंज एवं बघाडू वन क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 05:56 PM (IST)
वन विभाग ने बालू लदे ट्रैक्टर एवं बाइक किया जब्त
वन विभाग ने बालू लदे ट्रैक्टर एवं बाइक किया जब्त

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : उप प्रभागीय वनाधिकारी म्योरपुर कुंज मोहन वर्मा की अगुवाई में गठित टीम रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि से लेकर भोर तक दुद्धी, विढमगंज एवं बघाडू वन क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान बघाडू वन क्षेत्र के पिपरडीह गांव में अधिकारियों का लोकेशन ले रहे एक बाइक सवार को पकड़ा, तो वह बाइक छोड़कर मौके से जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। इसके कुछ ही देर बाद एक ट्रैक्टर-ट्राली अवैध बालू लेकर आते दिखी। विढमगंज रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में गठित टीम ने उसकी घेराबंदी की, तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। कब्जे में आये बाइक एवं बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर वनकर्मी वापस लौटे। एसडीओ श्री वर्मा ने बताया कि कारवाई की जद में आये ट्रैक्टर-ट्राली को इसके पहले तीन बार जुर्माना लेकर छोड़ा गया था। किन्तु हिदायत के बावजूद संबंधित लोगों द्वारा नजर अंदाज करने की वजह से अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी