धान केंद्र प्रभारी से मारपीट में चार पर एफआइआर

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज ब्लाक के धान क्रय केंद्र सलैया पर रविवार की दोपहर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 06:02 PM (IST)
धान केंद्र प्रभारी से मारपीट में चार पर एफआइआर
धान केंद्र प्रभारी से मारपीट में चार पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज ब्लाक के धान क्रय केंद्र सलैया पर रविवार की दोपहर विवाद व मारपीट के मामले में देर रात पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की तहरीर पर की है।

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दीपक वशिष्ठ सलैया स्थित धान क्रय केंद्र के प्रभारी भी हैं। घटना रविवार को दिन में 11 बजे की है। केंद्र प्रभारी सलैया स्थित कार्यालय में सरकारी दैनिक कार्य संपादित कर रहे थे। उसी समय धान विक्रय में बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले नरायण देव पांडेय समेत सात-आठ लोग गिरोह बनाकर दफ्तर में घुस आए और अपने धान की तौल कराने का दबाव बनाने लगे जबकि पूर्व में भी इनका धान क्रय किया जा चुका है। टोकन के अनुसार तौल कराए जाने की बात कहने पर आरोपितों ने दफ्तर में रखा टोकन व रजिस्टर फाड़ दिया। इस दौरान केंद्र प्रभारी को अपशब्दों का भी प्रयोग करते हुए मारपीट भी की गई। केंद्र पर मौजूद दूसरे किसानों के बीच बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई। धमकी दी गई कि यदि कार्यालय में आए तो जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने केंद्र प्रभारी की तहरीर पर रविवार की रात साढ़े नौ बजे मझिगांव गांव निवासी नरायण देव पांडेय, धीरज पांडेय, राजन देव पांडेय, नीरज पांडेय व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार की सुबह मझिगांव में दबिश भी दी लेकिन आरोपित पकड़े नहीं जा सके।

chat bot
आपका साथी