बुजुर्गों का नहीं मिल रहा अंगुली निशान

जासं कोन (सोनभद्र) आयुष्मान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे शिविर में गोल्डेन कार्ड बनाने में कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान ग्राम विकास अधिकारी व सहज जन सेवा केंद्र की देखरेख में लगे शिविर में तमाम बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड महज इसलिए नहीं बन पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
बुजुर्गों का नहीं मिल रहा अंगुली निशान
बुजुर्गों का नहीं मिल रहा अंगुली निशान

जासं, कोन (सोनभद्र) : आयुष्मान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे शिविर में गोल्डेन कार्ड बनाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व सहज जन सेवा केंद्र की देखरेख में लगे शिविर में तमाम बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड महज इसलिए नहीं बन पा रहा है कि उनकी अंगुली का निशान ही स्पष्ट नहीं है। इसकी वजह से तमाम बुजुर्ग पात्र होते हुए भी इस योजना से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीण भरत, सुखदेव, अयोध्या, रामसजीवन आदि ने जिलाधिकारी व संबंधित विभाग से न्याय पंचायत स्तर पर आंख की पुतली का स्कैन मशीन से नमूना लेकर बुजुर्गों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी