एटा में अधिवक्ता के साथ दु‌र्व्यवहार के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सोनभद्र डिस्ट्रिक्ट व सोनभद्र बार एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को अधिवक्ताओं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 07:44 PM (IST)
एटा में अधिवक्ता के साथ दु‌र्व्यवहार के विरोध में किया प्रदर्शन
एटा में अधिवक्ता के साथ दु‌र्व्यवहार के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : डिस्ट्रिक्ट व सोनभद्र बार एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को अधिवक्ताओं ने सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान एटा जिले में एक अधिवक्ता के साथ पुलिस की तरफ से किए गए दु‌र्व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री से ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि एटा में वकील राजेंद्र शर्मा से पुलिस ने जानवरों जैसा बर्ताव किया। उनके घर का दरवाजा तोड़कर उनको घसीटते हुए बाहर ले आई, मानवीय संवेदनाओं को भी भूल गई जबकि प्रयागराज में अधिवक्ता समागम में मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता समाज के अधिकार के साथ मान सम्मान कि सुरक्षा कि बात कही थी। प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं का उत्पीड़न एवं हत्याएं की जा रही है। अधिवक्ताओं ने बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के ऊपर तत्काल मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। इसमें अंशुमान सिंह, श्याम किशोर मिश्र, उदय शंकर पांडेय, त्रिपुरारी शंकर मालवीय, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, सुधि नारायण पांडेय, कृपाशंकर सिंह, विश्राम सिंह, रणजीत सिंह, वीरेंद्र कुमार चौबे, देवेंद्र शर्मा आदि थे।

पुलिस ने कानून व्यवस्था को धूमिल करने का किया काम

सोनभद्र : दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन व संयुक्त अधिवक्ता महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाधिकारी से मिला। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्रा के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान एटा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा व उनके परिवार के साथ अमानवीय कृत्य एवं दु‌र्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएन सोनी ने इस घटना में संलिप्त पुलिस को कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना न्याय संगत होगा।

एटा की घटना से रोष,पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

घोरावल (सोनभद्र): तहसील अधिवक्ता समिति की बैठक अध्यक्ष जय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील परिसर में हुई। बैठक में एटा में अधिवक्ता के साथ हुई घटना की निदा की गई। इस मामले में संबंधित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर रामअनुज धर द्विवेदी, राजेंद्र कुमार पाठक, आदि नाथ मिश्र, सच्चिदानंद चौबे, अखिलेश पाठक, राम नरेश विश्वकर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी