केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों नीतियों विशेष निर्णयों का एलईडी वैन से जिले में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को एलईडी वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:22 PM (IST)
केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार
केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार

जासं, सोनभद्र : प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, विशेष निर्णयों का एलईडी वैन से जिले में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को एलईडी वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। योजनाओं के लाभ के लिए जन जागरूकता जरूरी है। जब व्यक्ति जागरूक होगा, तो वह अपनी पात्रता के अनुरूप योजनाओं का लाभ पाने में सफल होगा। बताया कि एलईडी वाहनों से जिले में 18 जनवरी से एक फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एलईडी वैन जिले के ग्रामीण इलाकों, नगरीय इलाकों के अलावा भीड़-भाड़ वाले जगहों व चट्टी चौराहों आदि पर प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया कि सूचना निदेशालय द्वारा भेजी गई बड़ी एलईडी गाड़ियों को जिले के सभी विकास खंड क्षेत्रों में भेजकर प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी