अनपरा पहाड़ी से हटाया गया कब्जा

वन विभाग ने सोमवार को स्थानीय पुलिस व ककरी परियोजना के सहयोग से अनपरा बाजार के सिनेमा रोड पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को संयुक्त अभियान चलाकर दर्जनों गुमटियां झोपड़ी व आवास को जमींदोज किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 05:48 PM (IST)
अनपरा पहाड़ी से हटाया गया कब्जा
अनपरा पहाड़ी से हटाया गया कब्जा

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : वन विभाग ने सोमवार को स्थानीय पुलिस व ककरी परियोजना के सहयोग से अनपरा बाजार के सिनेमा रोड पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया गया। इस दौरान दर्जनों गुमटियां, झोपड़ियां व कई आवासों को जमींदोज किया। इस दौरान मौजूदा स्थल पर स्थित घर की महिलाएं मशाल लेकर विरोध जताने लगीं। उग्र विरोध के चलते कर्मियों को पीछे हटना पड़ा। टीम ने महिलाओं को 30 जुलाई तक कब्जा हटाने का निर्देश दिया। दूसरी ओर टीम ने पहाड़ी के आसपास की झोपड़ियों व आवासों को जमींदोज कर दिया।

दरअसल, एनसीएल ककरी परियोजना द्वारा वन विभाग को पौधारोपण के लिए खाली पड़ी जमीन दी थी। इससे पूर्व वन विभाग ने परियोजना से इस पर चहारदीवारी कराने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। इसी बीच लंबे समय से खाली पड़ी कीमती भूमि पर कब्जा करने की होड़ लग गई। देखते ही देखते भवन व दुकानें निर्मित हो गईं। यहां तक कि कुछ कब्जाधारकों ने भूमि को फर्जी ढंग से लाखों रुपये में बिक्री करना शुरू कर दिया। आम नागरिकों द्वारा वन विभाग पर आरोप भी लगाएं जा रहे हैं। अनपरा वनाधिकारी ने रेणुकूट वन प्रभाकीय अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि कब्जा खाली कराने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अन्य अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा। इसमें अनपरा वनाधिकारी नवीन राय, अनपरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, रेणुसागर चौकी प्रभारी अरशद खान, ककरी परियोजना के अधिकारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी