किसानों ने मुआवजा के लिए किया प्रदर्शन

म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री के चपरा टोला व लमका डार टोले में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से दलहनी व तिलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर मंगलवार को किसानों ने प्रदर्शन कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। म्योरपुर सहित दर्जनों गांव पड़री परनी खौराही में ओलावृष्टि से कई हेक्टेयर फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:05 PM (IST)
किसानों ने मुआवजा के लिए किया प्रदर्शन
किसानों ने मुआवजा के लिए किया प्रदर्शन

जासं, गोविन्दपुर (सोनभद्र) : म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री के चपरा टोला व लमका डार टोले में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से दलहनी व तिलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर मंगलवार को किसानों ने प्रदर्शन कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

म्योरपुर सहित दर्जनों गांव पड़री, परनी, खौराही में  ओलावृष्टि से कई हेक्टेयर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसान अवध विहारी, रामजनम यादव, लालचंद यादव, राम खेलावन, लाल जी, राम सुभाग, महावीर गुप्ता, सीता राम गुप्ता, सोबरन यादव, जगत नारायण यादव, रमा शंकर, बलीराम, शिवधारी, रामबलि, सियाराम ने बताया कि तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सूचना के बाद पहुंचे लेखपाल व कानूनगो से ग्रामीणों ने उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इसमें अशोक कुमार, विनोद कुमार, हिम्मत राम, आशा राम, लाल चन्द यादव, बिहारी यादव, विध्याचल, राज बलि, नोहरी देवी, तुलसी राम, सेवईका, सूबेदार, तुलसी, दयाशंकर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी