यूरिया न मिलने पर किसान आक्रोशित

महीनों से यूरिया की कमी से जूझ रहे बभनी के क्षेत्रीय किसानों के सब्र का बांध गुरुवार को आखिर टूट गया। बभनी बजिया जौराही घघरी के गुस्साए दर्जनों किसानों ने गुरुवार की शाम बभनी लैंपस पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यूरिया के अभाव में खेतों में धान की फसल बर्बाद हो रही है। सचिव आज कल करके किसानों को यूरिया न देकर किसानों को टरका दे रहे हैं। अर्जुन रामप्रसाद हिरालाल मोहम्मद खान आदि किसानों ने कहा कि सचिव शिवप्रसाद द्वारा किसानों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:46 PM (IST)
यूरिया न मिलने पर किसान आक्रोशित
यूरिया न मिलने पर किसान आक्रोशित

जासं,बभनी (सोनभद्र): महीनों से यूरिया की कमी से जूझ रहे बभनी के क्षेत्रीय किसानों के सब्र का बांध गुरुवार को आखिर टूट गया। बभनी, बजिया, जौराही घघरी के गुस्साए दर्जनों किसानों ने गुरुवार की शाम बभनी लैंपस पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यूरिया के अभाव में खेतों में धान की फसल बर्बाद हो रही है। सचिव आज कल करके किसानों को यूरिया न देकर किसानों को टरका दे रहे हैं। अर्जुन, रामप्रसाद, हिरालाल, मोहम्मद खान आदि किसानों ने कहा कि सचिव शिवप्रसाद द्वारा किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। गुरुवार की सुबह से हम लोग पूरे दिन बभनी लैंपस पर यूरिया लेने के लिए इंतजार करते रहे लेकिन नहीं मिली। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग बार-बार खाद न मिलने से निराश होकर वापस चले जाते हैं। गजानन, मिश्रीलाल, लालबहादुर, सीताराम, रामधनी, विजय सिंह आदि किसानों ने यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।

chat bot
आपका साथी