गांव की चौपाल में रोज जीतते हारते हैं प्रत्याशी

जागरण संवाददाता बीजपुर(सोनभद्र) विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव को लेकर गांव में लगन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 06:52 PM (IST)
गांव की चौपाल में रोज जीतते हारते हैं प्रत्याशी
गांव की चौपाल में रोज जीतते हारते हैं प्रत्याशी

जागरण संवाददाता, बीजपुर(सोनभद्र): विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव को लेकर गांव में लगने वाले चौपालों में रोज प्रत्याशी जीतने व हारने लगे हैं। चौपालों में अपनी-अपनी सुनाने वालों के बीच चर्चा में सियासी उठा-पटक हावी है।

अभी से हार-जीत पर बाजी लगने लगी है हालांकि अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी नही हुई है विधानसभा चुनाव के लिए भले ही मतदान और मतगणना में कुछ समय बाकी है पर गांवों में चुनावी फिजां गरमाने लगी है। गांवों में लगने वाली चौपालों व चट्टी- चौराहों पर हार जीत का फैसला होने लगा है। चुनावी मठाधीश व राजनीति के पुरोधा अपने-अपने राजनीतिक समीकरण के आधार पर राजनीतिक पार्टियों की हार-जीत का समीकरण बता रहे हैं।

राजनीति के कुछ पुरोधा जहां गांव व क्षेत्र के विकास को मुद्दा बता रहे हैं तो वहीं कुछ जातीय समीकरण को विकास पर भारी पड़ने की भी संभावना जता रहे हैं। गांव के मुद्दे चुनावी चकल्लस का हिस्सा तो हैं ही, जातीय व धार्मिक आधार पर भी चर्चा जारों पर है। चर्चा में लोग वर्तमान विधायक के कामकाज को अपनी-अपनी कसौटी पर परख कर विश्लेषण कर रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी कोई जोखिम उठाने को तैयार नजर नहीं आते। वे भी राजनीति के पुरोधाओं व मठाधीशों के यहां पहुंच कर उनकी राय और उनका आशीर्वाद लेना नहीं भूल रहे हैं।

कुल मिलाकर गांवों में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। चर्चा है कि जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जाएंगे चुनावी चकल्लस की गति और भी बढ़ती जाएगी।

chat bot
आपका साथी