गेटपास जांच को लेकर विद्युत कर्मियों ने जतायी नाराजगी

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) अनपरा तापीय परियोजना मुख्य द्वार पर सीआइएसएफ कर्मियों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:06 AM (IST)
गेटपास जांच को लेकर विद्युत कर्मियों ने जतायी नाराजगी
गेटपास जांच को लेकर विद्युत कर्मियों ने जतायी नाराजगी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा तापीय परियोजना मुख्य द्वार पर सीआइएसएफ कर्मियों द्वारा गेटपास जांच किए जाने को लेकर विद्युत कर्मियों में सोमवार को भारी रोष व्याप्त है। कर्मी सीआइएसएफ पर जांच के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

विद्युत कर्मियों का कहना था कि लाकडाउन समय से जब भी बस से विद्युत कर्मी प्लांट में ड्यूटी करने जाते थे तो प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ के जवान कर्मियों को उतार कर जांच करते थे। इस तरह कई माह गुजर जाने के बाद भी सीआइएसएफ का रवैया इसी तरह कायम रहा। आए दिन मेन गेट पर विद्युत कर्मियों से दु‌र्व्यवहार किया जाता है। गेट पर बस में जाकर कर्मियों की पूर्णतया जांच करें। बस से उतार कर जांच के नाम पर परेशान न किया जाए। प्रवेश द्वार पर विद्युत कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। मेन गेट पर भारी संख्या में सीआइएसएफ कर्मी डटे रहे। संघर्ष समिति के तमाम पदाधिकारियों ने परियोजना के सीजीएम एचपी सिंह से इस मुद्दे पर वार्ता की। जिसमें कामन मुद्दे पर दोनों पक्षों से सहमति बनी। बस में शारीरिक दूरी कायम रखने की नीति निर्धारित की गई। गेटपास जांच के नाम पर किसी को परेशान नहीं किया जाएगा। वार्ता के उपरांत गेट पर विरोध में बैठे विद्युत कर्मी अपने ड्यूटी पर शाम को गए। इस मौके पर संघर्ष समिति के रोहित राय, हरिशंकर चौधरी, प्रवीण जायसवाल, राजकुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी