तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

जागरण संवाददाता घोरावल (सोनभद्र) तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष आदिनाथ मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची पर आपत्ति के लिए 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 14 दिसंबर को मतदाता सूची पर आपत्ति का निस्तारण करते हुए तीन बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 07:15 PM (IST)
तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव की बढ़ी सरगर्मी
तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

जागरण संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र) : तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष आदिनाथ मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची पर आपत्ति के लिए 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 14 दिसंबर को मतदाता सूची पर आपत्ति का निस्तारण करते हुए तीन बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 16 से लेकर 20 दिसंबर तक 11 बजे से तीन बजे तक निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी का काम 11 से तीन बजे तक किया जाएगा। प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को 11 से तीन बजे तक किया जाएगा। 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। उसी दिन मतगणना करने के पश्चात निर्वाचन के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता के रूप में वहीं अधिवक्ता पात्र होंगे जो तहसील अधिवक्ता समिति के सदस्य हैं और जिनका नाम मतदाता सूची 2019-20 में अंकित है। इसके साथ ही वहीं अधिवक्ता मतदान करने के पात्र होंगे, जिनको बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत सीओपी प्रमाण पत्र एवं नया परिचय पत्र प्राप्त हो चुका है। मतदान के समय मतदाताओं को सीओपी व परिचय पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी