कोन बैंक बंद, प्रत्याशियों के नहीं खुल रहे खाते

इंडियन बैंक की स्थानीय शाखा में तीन स्टाफ कोरोना पाजिटिव निकलने से गुरुवार से बैंक को बंद कर दिया गया है। वहीं निर्वाचन आयोग का फरमान है कि ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य को किसी बैंक में खाता खोल कर उसकी छाया प्रति लगाना अनिवार्य है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:48 PM (IST)
कोन बैंक बंद, प्रत्याशियों के नहीं खुल रहे खाते
कोन बैंक बंद, प्रत्याशियों के नहीं खुल रहे खाते

जागरण संवाददाता, कोन (सोनभद्र): इंडियन बैंक की स्थानीय शाखा में तीन स्टाफ कोरोना पाजिटिव निकलने से गुरुवार से बैंक को बंद कर दिया गया है। वहीं निर्वाचन आयोग का फरमान है कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य को किसी बैंक में खाता खोल कर उसकी छाया प्रति लगाना अनिवार्य है। कोन में इकलौता बैंक होने के कारण अब तमाम प्रत्याशियों का खाता नहीं खुल पाया है। अगर निर्वाचन आयोग कोन बैंक की समस्या को नजर अंदाज कर देता है तो बहुत से प्रत्याशी चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएंगे। वहीं जिन लोगों के यहां शादी विवाह होना है, उनको खरीदारी करने में भी पैसा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल कोन बैंक की समस्या को देखते हुए निर्वाचन आयोग से नए फरमान जारी करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी