कबड्डी में दुद्धी व वालीबाल में बीजपुर प्रथम

राब‌र्ट्सगंज के तियरा स्थित विशिष्ट स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय अंतर जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। गुरुवार को अंतिम दिन गुरुवार को कबड्डी में दुद्धी व वालीबाल में बीजपुर की टीम ने बाजी मारी। कबड्डी बालक वर्ग में राजकीय आईटीआई दुद्धी प्रथम तथा राजकीय आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:12 AM (IST)
कबड्डी में दुद्धी व वालीबाल में बीजपुर प्रथम
कबड्डी में दुद्धी व वालीबाल में बीजपुर प्रथम

जासं, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज के तियरा स्थित विशिष्ट स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय अंतर जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। गुरुवार को अंतिम दिन गुरुवार को कबड्डी में दुद्धी व वालीबाल में बीजपुर की टीम ने बाजी मारी। कबड्डी बालक वर्ग में राजकीय आईटीआई दुद्धी प्रथम, तथा राजकीय आइटीआइ घोरावल दूसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में राजकीय आइटीआइ नकटू बीजपुर प्रथम तथा राजकीय आइटीआइ घोरावल को दूसरा स्थान मिला। वहीं वालीबाल प्रतियोगिता में राजकीय आइटीआइ नकटू बीजपुर को प्रथम, तथा राजकीय आइटीआइ घोरावल को दूसरा स्थान मिला। रस्सा कसी में राजकीय आइटीआइ नकटू बीजपुर प्रथम तथा राजकीय आइटीआइ घोरावल दूसरे स्थान पर रहा। जबकि 100 मीटर दौड़ में काशी आइटीआइ सुकृत के रितेश कुमार मौर्य प्रथम, श्री साई आइटीआइ के अविनाश मल्ल द्वितीय तथा आत्माराम आइटीआइ के प्रीतम तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास ई. एमएल गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरित किया। संचालन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव बलराम कृष्ण यादव ने किया। इस मौके पर क्रीडा समिति अध्यक्ष ई. डीके सुमन, सचिव ई. कमलदेव चौधरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह, सीबी नायक, एसजे सिंह, अभिषेक यादव, नवनीत सिंह, विनोद श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, विनोद यादव, श्याम कुमार, डीके अग्रहरि, शिवम यादव, विनोद पटेल, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी