डीजल चोरी पर डीआरएम गंभीर, बोले बढ़ाएं सुरक्षा

डीआरएम धनबाद ने बुधवार की अपराह्न साढ़े तीन बजे शक्तिनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे ट्रैक दोहरी करण के कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 09:32 PM (IST)
डीजल चोरी पर डीआरएम गंभीर, बोले बढ़ाएं सुरक्षा
डीजल चोरी पर डीआरएम गंभीर, बोले बढ़ाएं सुरक्षा

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को साढ़े तीन बजे शक्तिनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। शक्तिनगर स्टेशन पर डीआरएम का सैलून पहुंचते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनकी अगवानी की। सैलून स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनके साथ चल रहे रेलवे के सुरक्षा कर्मी व अधिकारी बाहर निकले लेकिन डीआरएम सैलून के अंदर ही बैठे रहे। काफी इंतजार के बाद डीआरएम बाहर निकलकर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रेलवे ट्रैक के हो रहे दोहरीकरण के कार्य की समीक्षा की। लोको ड्राइवरों ने अपनी असुविधाओं एवं असुरक्षा को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए नियमानुसार ड्यूटी लेने व जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की। शक्तिनगर लोको शेड में गाड़ी ले जाने पर रात में लाठी, डंडे एवं असलहों के साथ डीजल चोर गिरोह द्वारा जबरिया रेल इंजन से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी करने की घटना की जानकारी डीआरएम को देकर सुरक्षा की मांग की। डीआरएम ने रेलवे सुरक्षा विभाग के अधिकारी को इस प्रकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी