व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूर भेजने से नाराजगी

राजकीय पी जी कॉलेज दुद्धी के स्नातक प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र राबर्टसगंज बनाए जाने से छात्रों एवं अभिभावकों में आक्रोश देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 05:26 PM (IST)
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूर भेजने से नाराजगी
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूर भेजने से नाराजगी

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : राजकीय पी जी कॉलेज दुद्धी के स्नातक प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र राब‌र्ट्सगंज बनाए जाने से छात्रों एवं अभिभावकों में आक्रोश देखा जा रहा है। अत्यधिक समस्या बीए द्वितीय के वर्ष के छात्राओं में देखी जा रही है। इनकी परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक निर्धारित है। इस बाबत अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि शाम पांच बजे परीक्षा छूटने के बाद उन्हें बस स्टैंड पर पहुंचते छह साढ़े छह बज जाएगी। जबकि छह बजे के बाद जिला मुख्यालय से कोई सीधा साधन उपलब्ध नहीं है। यदि छात्राएं किसी अन्य साधन से हाथीनाला तक पहुंचती है, तो वहां से भी रात आठ बजे के बाद साधन नहीं रहता। ऐसे में उनकी सुरक्षा की चिता ने अभिभावकों को परेशान कर रखा है। अभिभावकों ने विश्व विद्यालय प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या का निदान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी